जाली के बड़े घर में पहुंचने पर मोर के बच्चों का किस प्रकार स्वागत हुआ?

कमरे से जाली के घर में पहुंचने पर चिड़ियाखाने में सभी पक्षियों के बीच हलचल मच गई। मोर के बच्चों को देखकर लक्का कबूतर उनके चारों ओर घूमकर गुटरगूं-गुटरगूं करने लगा। खरगोश शांति से बैठकर उनका निरीक्षण करने लगा। जबकि तोता एक आंख बंद करे उन्हें देख रहा था अथवा कहें तो उनका परिक्षण कर रहा था|


10